भालसुमर मोड़ के पास सड़क हादसे में युवक की मौत
तेज गति में रहने की वजह से बाइक सवार बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाइक भालसुमर मोड़ पर सड़क किनारे बने जर्जर यात्री शेड से टकरा गयी.
रामगढ़. रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भालसुमर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार देर रात की है. माना जा रहा है कि तेज गति में रहने की वजह से बाइक सवार बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाइक भालसुमर मोड़ पर सड़क किनारे बने जर्जर यात्री शेड से टकरा गयी. इसके बाद बाइक सवार युवक घायल होकर घटना स्थल पर ही गिर गया और उसकी वहीं मौत हो गयी. आसपास से गुजर रहे किसी ग्रामीण की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ थाना की पुलिस टीम मृतक अज्ञात युवक के शव का पंचनामा करने के बाद क्षतिग्रस्त बाइक तथा शव को थाना ले गयी. मंगलवार की देर रात की घटना होने के कारण शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका भेजा गया. थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार शव की पहचान न होने के कारण अज्ञात शव के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. किंतु, बुधवार की दोपहर बाद मृतक के शव की पहचान हुई. मृत युवक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा बी पंचायत के द्वारपहाड़ी ग्राम निवासी बुदाय हांसदा के 25 वर्षीय पुत्र सोमलाल हांसदा के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
