बांका की रहनेवाली महिला दंडी पर कार चढ़ाया, रेफर

घायल महिला दंडी को लोगों ने आनन-फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया.

By ANAND JASWAL | September 16, 2025 7:47 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग जरमुंडी बाजार दानीनाथ मंदिर के समीप एक महिला दंडी के ऊपर कार (डब्ल्यूबी 39डी 8083) चढ़ गयी, जिससे महिला दंडी गंभीर रूप से दर्द से कराहने लगी. घायल महिला दंडी चिंतु देवी (26वर्ष) पति रमेश कुमार, बिहार, जिला बांका, कोल्हड़िया गांव की रहनेवाली है. घायल महिला दंडी को लोगों ने आनन-फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां डॉ दीनबंधु रक्षित एवं डॉ उमाशंकर मेहरा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. महिला श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए बासुकिनाथ से तीन किलोमीटर पहले जरमुंडी बाजार में दंडवत देती हुई जा रही थी. इसी बीच पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने महिला के दाहिने हिस्से में पीठ के ऊपर कार के अगले पहिये को चढ़ा दिया. इससे महिला दंडी रोड पर ही कराहने लगी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. कार को घेर लिया, कार में सवार सभी यात्री भी बासुकिनाथ पूजा करने जा रहे थे. लोगों के सहयोग से कार सवार यात्री व ग्रामीणों ने घायल दंडी को उठाकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर किया है. डॉक्टर ने बताया कि महिला के दाहिने छाती के अंदर पसली में जख्म है. एक्स-रे रिपोर्ट से ही इसका पता चलेगा. दुर्घटना के बाद कार सवार यात्रियों ने घायल महिला के इलाज का जिम्मा उठाया तथा उसे अपने साथ इलाज के लिए सीएचसी से देवघर ले गये. परिजनों ने बताया कि वह एक माह पूर्व सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पहले बैद्यनाथधाम और उसके बाद बासुकिनाथ धाम दंडवत प्रणाम करते हुए पहुंच कर भोलेनाथ की पूजा का संकल्प लिया था. महिला दंडी ने बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण पूजा कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है