हादसा : गड्ढे में अनियंत्रित होकर खाद लदा ट्रक पलटा

हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खसिया में मस्तमलंग मंदिर के पास

By ANAND JASWAL | August 14, 2025 8:19 PM

प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खसिया में मस्तमलंग मंदिर के पास गुरुवार को डीएपी खाद से भरा ट्रक सड़क पर गड्ढे में असंतुलित होकर पलट गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (डब्लूबी 23सी 9025) पश्चिम बंगाल से डीएपी लोड कर नेपाल जा रहा था. खसिया के पास सड़क पर बने गड्ढे में ट्रक का पहिया घुस गया. ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया. चालक को मामूली सी चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है