मां के साथ तालाब में स्नान करने गयी किशोरी डूबी, मौत
रामगढ़ थाना क्षेत्र में सारमी गांव की घटना
दुमका. रामगढ़ में जिउतिया पर्व पर रामगढ़ बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत विष्णु मेहतर की 13 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी तालाब में डूबने से मौत हो गयी. यह घटना रविवार को शाम में हुई. जानकारी के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत विष्णु मेहतर की पत्नी अपनी बेटी के साथ रविवार संध्या चार बजे सारमी तालाब स्नान करने के लिए गयी थी. स्नान करने के दौरान किशोरी तालाब के गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. शोर गुल सुनकर स्थानीय लोग जुटे और तालाब से किशोरी को उठाकर रामगढ़ के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार बताया कि इस घटना की जानकारी अब तक थाना को नहीं दी गयी है. बहरहाल दर्दनाक घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
