रामगढ़ में छड़ लोड जुगाड़ गाड़ी पलटी, दबकर चालक की हुई मौत

प्रदीप कोल अपनी जुगाड़ गाड़ी पर रामगढ़ बाजार से छड़ लोड कर जा रहा था. जाडी बहियार के पास जुगाड़ गाड़ी पलट गयी तथा चालक प्रदीप गाड़ी के नीचे दब गया.

By BINAY KUMAR | December 3, 2025 11:15 PM

रामगढ़. थाना क्षेत्र के धोबा पंचायत के जाडी गांव से बाहर बहियार के पास बुधवार की दोपहर छड़ लोड जुगाड़ गाड़ी पलट गयी. जुगाड़ गाड़ी पलटने से जुगाड़ गाड़ी का चालक 40 वर्षीय प्रदीप कोल गाड़ी के नीचे दब गया. इससे दुर्घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. प्रदीप कोल अपनी जुगाड़ गाड़ी पर रामगढ़ बाजार से छड़ लोड कर जा रहा था. इसी बीच जाडी बहियार के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से जुगाड़ गाड़ी पलट गयी तथा चालक प्रदीप कोल गाड़ी के नीचे दब गया. आसपास के खेत में धान काट रहे लोगों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर गाड़ी को सीधा कर चालक को बाहर निकाला तथा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रदीप कोल मूल रूप से गोड्डा जिले के देवडांड़ थाना क्षेत्र के कोल जाडी गांव का रहने वाला था. वह अपनी जुगाड़ गाड़ी रामगढ़ बाजार में चलाकर उससे होने वाली आय से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. अस्पताल में उसे मृत घोषित करने के बाद उसके परिजन पुलिस को सूचना देने की बजाय प्रदीप कोल का शव लेकर अपने घर चले गए. दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के बाद प्रदीप कोल के घर पर मातम छा गया है. परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की असामयिक मौत से उसके परिजनों के समक्ष भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है. रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने जुगाड़ गाड़ी के पलटने के कारण प्रदीप कोल की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि जुगाड़ गाड़ी की दुर्घटना में उसके मालिक सह चालक की मौत हो गयी है. पुलिस के अनुरोध के बावजूद मृतक के परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार नहीं हुए और पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उसका शव लेकर घर चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है