चार विस क्षेत्रों में 63 बूथ बढ़ाने का आयोग को भेजा जायेगा प्रस्ताव

उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 तक रखने के निर्देशों की समीक्षा की

By ANAND JASWAL | September 19, 2025 9:01 PM

उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कहा संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर वहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 तक रखने के निर्देशों की समीक्षा की. इसके आलोक में दुमका जिला अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह सहमति बनी कि जामा विधानसभा में 3, दुमका में 9, जरमुंडी में 24 एवं शिकारीपाड़ा विधानसभा में 27 नये मतदान केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. इससे पहले उन्होंने इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने, मशीनों के सुचारू रख-रखाव, सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी, रिकॉर्ड के नियमित अपडेट तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है