दलदली से पाकुड़िया सीमा तक बनेगी नयी सड़क
अपने संबोधन में विधायक श्री सोरेन ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा विकास की नींव है और शिक्षा के बिना विकास अधूरा है.
काठीकुंड. प्रखंड के धावाडंगाल पंचायत अंतर्गत ग्राम दलदली से पाकुड़िया सीमा तक 435 मीटर पीसीसी सड़क का शिलान्यास शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने बुधवार को किया. आरईओ विभाग द्वारा इस ग्रामीण पथ का निर्माण कार्य लगभग 25 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. शिलान्यास अवसर पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, सचिव सिमोन टुडू, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक आलोक कुमार सोरेन का आदिवासी परंपरागत नृत्य तथा फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. अपने संबोधन में विधायक श्री सोरेन ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा विकास की नींव है और शिक्षा के बिना विकास अधूरा है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की. उन्होंने पथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखना क्षेत्रीय ग्रामीणों की जिम्मेदारी बताया. कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी, पार्टी के पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष को इसकी शिकायत करने की बात कही. उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं सही ढंग से करने के निर्देश दिए. शिलान्यास के मौके पर विभागीय कनीय अभियंता राजेश कुमार, ग्राम प्रधान मटरू हांसदा, जेएमएम पंचायत अध्यक्ष जेबनेश सोरेन, कार्यकर्ता संदीप भगत, टिंकू भगत, रजनीश कुमार, मलय मोदी, मंटू मरांडी, चुंडा हांसदा एवं जोहार हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
