रानीश्वर के बांसकुली में बनेगा नया पावर सबस्टेशन

सादीपुर विद्युत सबस्टेशन में लोड बढ़ने के कारण बांसकुली में एक नया विद्युत सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जमीन की आवश्यकता है.

By ANAND JASWAL | July 19, 2025 8:22 PM

रानीश्वर. प्रखंड के बांसकुली में एक नया विद्युत सबस्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव है. जानकारी के अनुसार सादीपुर विद्युत सबस्टेशन में लोड बढ़ने के कारण बांसकुली में एक नया विद्युत सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जमीन की आवश्यकता है. फिलहाल सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से 7 फीडर निकाल कर बिजली आपूर्ति की जाती है. बांसकुली में नये विद्युत सबस्टेशन बनने से मयुराक्षी नदी के दक्षिण प्रांत के चार पंचायत तथा मसलिया प्रखंड के कुछ इलाके को यहां से बिजली आपूर्ति की जा सकती है. फिलहाल रानीश्वर में सादीपुर के अलावा धानभाषा में विद्युत सबस्टेशन से आपूर्ति की जाती है. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के धाजापाड़ा में भी एक विद्युत सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. धानभाषा विद्युत सबस्टेशन से 4 फीडर निकाल कर बिजली आपूर्ति की जाती है. वहीं सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से निकाले गए 7 फीडर में से बोराडंगाल, बृंदावनी, जयताड़ा, रानीश्वर, सादीपुर-रानीबहाल, रानीश्वर राइस मिल व बांसकुली फैक्ट्री शामिल हैं.

================

रानीश्वर के बांसकुली में एक नया विद्युत सबस्टेशन बनाना प्रस्तावित है. इसके लिए अभी तक जमीन चिह्नित नहीं किया जा सका है.

– दीपक कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता विद्युत विभागB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है