सिंचाई कूप में डूबने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत

रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना गांव में मंगलवार सुबह की घटना

By RAKESH KUMAR | July 29, 2025 10:51 PM

रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना गांव में मंगलवार को सिंचाई कूप में डूबने से नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. मृत बच्ची महुबना निवासी योगेंद्र मरीक तथा आरती देवी की बेटी मुस्कान कुमारी थी. वह राजकीय मध्य विद्यालय महुबना में चतुर्थ वर्ग में पढ़ती थी. मंगलवार की सुबह के लगभग 9:00 बजे से वह अपने घर से लापता थी. आसपास में खोज करने के बाद उसके परिजनों ने सोशल मीडिया के स्थानीय व्हाट्सएप समूहों में उसके गायब होने की जानकारी भी साझा करते हुए उसकी खोज में मदद करने का लोगों से आग्रह भी किया था. खोजबीन के क्रम में किसी को उसके कुएं में गिरकर डूबने का अंदेशा हुआ. इसके बाद पड़ोसियों में परिजनों ने मिलकर कूप में झग्गड़ डालकर उसे तलाशने का प्रयास किया. शाम के लगभग 4:30 बजे मुस्कान का शव सिंचाई कूप से झग्गड़ के सहारे निकाला गया. कूप से बच्ची का शव निकलते ही माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बालिका के कूप में डूबने के कारण मौत होने की सूचना रामगढ़ थाने को दी. देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है