दुमका : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

दुमका: दुमका- पाकुड़ मुख्य पथ पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के गुमरा पुल के पास पीकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गयी. अमड़ापाड़ा के 35 वर्षीय समीम अंसारी अपनी 30 वर्षीय पत्नी नगमा खातुन को लेकर दुमका स्थित हासदा क्लीनिक जा रहा था. इसी क्रम में गुमरा पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 10:30 AM

दुमका: दुमका- पाकुड़ मुख्य पथ पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के गुमरा पुल के पास पीकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गयी. अमड़ापाड़ा के 35 वर्षीय समीम अंसारी अपनी 30 वर्षीय पत्नी नगमा खातुन को लेकर दुमका स्थित हासदा क्लीनिक जा रहा था. इसी क्रम में गुमरा पुल के पास दुमका की ओर से तेज गति से आ रही पीकअप वाहन की चपेट में आने से समीम की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि नगमा की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. इस जबर्जस्त टक्कर में बाइक को पीक अप द्वारा कुछ दुरी तक घसीटती चली गई.जिसमे बाइक तो क्षति ग्रस्त हुई ही इसके साथ ही पीकअप वाहन भी घटनास्थल पर पलट गयी.

नीचे की खबर पढ़ने के लिए लिंक क्लिक करें

सोनू व कलीम से मारपीट के बाद दुमका में तनाव