एटीएम बंद, रुपये पाने को परेशान रहे लोग

बंद पड़ा रानीश्वर का एटीएम. फोटो। प्रभात खबर... रानीश्वर : भारतीय स्टेट बैंक की रानीश्वर शाखा का एटीएम रविवार को बंद रहा. बैंक की साप्ताहिक छुट्टी थी, ऐसे में एटीएम खुला रहता, तो निकासी के लिए ग्राहकों को सुविधा होती. पर एटीएम बंद रहने से ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी. इधर भारतीय स्टेट बैंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:32 AM

बंद पड़ा रानीश्वर का एटीएम. फोटो। प्रभात खबर

रानीश्वर : भारतीय स्टेट बैंक की रानीश्वर शाखा का एटीएम रविवार को बंद रहा. बैंक की साप्ताहिक छुट्टी थी, ऐसे में एटीएम खुला रहता, तो निकासी के लिए ग्राहकों को सुविधा होती. पर एटीएम बंद रहने से ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी. इधर भारतीय स्टेट बैंक के कुमिरदहा शाखा का एटीएम रविवार में निर्धारित समय तक खुला रहा़ रानीश्वर में एटीएम अक्सर बंद रहने की ग्राहकों की शिकायतें मिलती रहती है़ फिर भी बैंक प्रबंधन इस पर पहल नहीं कर रहा है.