Independence Day 2022: झंडोत्तोलन कर बोले राज्यपाल रमेश बैस, दुमका एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी विमान सेवा

Independence Day 2022: राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत दुमका से कोलकाता, पटना तथा रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा का रूट स्वीकृत किया गया है. दुमका हवाई अड्डा के उन्नयन का कार्य पूरा किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 12:16 PM

Independence Day 2022: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान-उड़े देश का आम नागरिक) के तहत दुमका से कोलकाता, पटना तथा रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा का रूट स्वीकृत किया गया है. दुमका हवाई अड्डा के उन्नयन का कार्य पूरा किया जा चुका है. आवश्यक लाइसेंस मिलने के बाद दुमका रांची, कोलकाता एवं पटना से वायु मार्ग से जुड़ जायेगा. संताल परगना में विकास की गति तेज हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले माह देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पयर्टन स्थलों पर आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है. सार्वभौमिक पेंशन योजना लाने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है. इसके माध्यम से सभी योग्य लाभुकों को इस योजना में शामिल किया जा रहा है.

सरकारी नौकरियों के लिए किए गए हैं बदलाव

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड के साहिबगंज जिले में राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के अन्तर्गत गंगा नदी पर जलमार्ग विकास परियोजना के तहत मल्टी मॉडल टर्मिनल का निर्माण किया गया है. साहिबगंज जिले के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए एक औद्योगिक-सह-लॉजिस्टिक पार्क का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. सरकारी नौकरियों में झारखंड के युवक व युवतियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया को गति देने के लिए विभिन्न नियुक्ति एवं परीक्षा संचालन नियमावलियों के गठन तथा संशोधन की कार्रवाई प्राथमिकता के साथ की गयी है. इसके तहत अभ्यर्थियों को झारखंड में स्‍थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास करना, स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य किया गया है.

Also Read: Independence Day 2022: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, गिनायीं उपलब्धियां, ये हैं चुनौतियां

तेजी से खाली पदों को भरने का निर्देश

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि खाली पदों को तेजी से भरने की कार्रवाई करें. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 6 हजार से अधिक विभिन्न कोटि के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है. राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एचईसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है. संथाल परगना के औद्योगिक विकास के लिए भारत सरकार के सहयोग से देवघर के देवीपुर में प्लास्टिक पार्क का निर्माण प्रगति पर है और शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में झंडोत्तोलन से पहले हादसा, करंट लगने से सफाईकर्मी की मौत, 2 पुलिसकर्मी घायल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version