गणेश चतुर्थी पर 45 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण
सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगाजी से जल उठाकर हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ बासुकिनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं.
बासुकिनाथ. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि बुधवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रबंधन के अनुसार गणेश चतुर्थी पर 45 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. पुजारी ने बाबा फौजदारीनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा की. पंडितों ने दूध व गंगाजल से भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक किया. मंदिर का पट खुलने के बाद पुजारी ने गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ की सरकारी पूजा की. पुजारी द्वारा फुलेल, इत्र, घाम चंदन, दूध, दही, घी, शक्कर, फल-फूल, मधु, धोती, साड़ी, जनेऊ आदि शिवलिंग पर अर्पित किया गया. सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगाजी से जल उठाकर हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ बासुकिनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. कतारबद्ध महिला पुरुष शिवभक्तों ने गर्भगृह में पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा-अर्चना की. भक्तों ने पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. पंडित सुधाकर झा ने बताया भगवान शिव को विधिपूर्वक पूजन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. मंदिर प्रांगण में भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. मान्यता है कि भाद्रपद की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेशजी को विध्नहर्ता कहा गया है. इनकी पूजा से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत भक्तों ने सुगमतापूर्वक जलार्पण किया. भादो मेला में प्रतिनियुक्त अधिकारी ने सीसीटीवी की मदद से मंदिर गतिविधियों पर नजर बनाये रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
