शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी
शहर के गिलानपाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने नगर थाना में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दुमका. दुमका शहर में शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. शहर के गिलानपाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने नगर थाना में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को शेयर बाजार से जुड़ा विशेषज्ञ बताया. ठग ने कहा कि शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार बढ़ रहा है और अभी निवेश करने पर कुछ ही दिनों में दोगुना से अधिक लाभ मिलेगा. लुभावने प्रस्ताव में आकर उन्होंने पहली बार 10 हजार रुपये निवेश किए, जिसके कुछ घंटों बाद उनके खाते में 14 हजार रुपये वापस भेज दिए गए. इससे वे ठग के झांसे में और ज्यादा फंसते चले गए और धीरे-धीरे करते हुए करीब 40 लाख रुपये शेयर निवेश के नाम पर जमा करा दिए. कुछ दिनों बाद जब मुनाफा मिलना बंद हो गया और पैसे निकलने का प्रयास किया गया तो रकम वापस नहीं आयी. इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की. नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गयी है. साइबर ठग के मोबाइल नंबर और लेनदेन की तकनीकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
