चेकपोस्ट पर 41 किलो सोना पकड़ाया, जिसे जांच के बाद छोड़ा गया

दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन से 41 किलो सोना बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह सोना वैध लाइसेंसी दुकानों में बिक्री के लिए गोड्डा जिले ले जाया जा रहा था। संबंधित कारोबारी के पास सोना बिक्री का वैध लाइसेंस भी था। अभियान बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। जांच के समय वाहन में सुरक्षा हेतु निजी गार्ड भी मौजूद था। अभियान का उद्देश्य चुनावी व्यवस्था की सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखना है।

By ANAND JASWAL | October 29, 2025 6:50 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट. दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड स्थित बुढवाकुरा गांव के चेकपोस्ट पर बुधवार को थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक वाहन से 41 किलो सोना बरामद किया गया. प्रारंभिक जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सोना सभी लाइसेंसी दुकानों में बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था. संबंधित कारोबारी के पास सोना बिक्री का वैध लाइसेंस भी मौजूद था और वह इसे गोड्डा जिले में बिक्री के लिए ले जा रहा था. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने जानकारी दी कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए दुमका जिला प्रशासन द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चेकपोस्ट पर एक वाहन को रोका गया, जिसमें जांच के दौरान 41 किलो सोना पाया गया. विस्तृत पड़ताल में यह सामने आया कि उक्त सोना अन्य जिलों की लाइसेंसी दुकानों में बिक्री के उद्देश्य से भेजा जा रहा था. वाहन में सुरक्षा के लिए एक निजी गार्ड भी मौजूद था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है