40 हजार श्रद्धालुओं ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा
बाबा बासुकिनाथधाम में सोमवार को भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाबा बासुकिनाथधाम में सोमवार को भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लेकर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर जुटी रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को पुलिस बल और मंदिर के सुरक्षा गार्ड प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर तैनात थे. वहीं मंदिर परिसर का उत्तर दरवाजा बंद रखा गया था. श्रद्धालु संस्कार मंडप हाथी द्वार के रास्ते बाबा मंदिर में कतार से प्रवेश कर रहे थे. बताते चलें कि आषाढ़ शुक्ल पंचमी पर सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर पूर्वाह्न तीन बजे भोर को खोला गया. इसके बाद गर्भगृह की साफ-सफाई के बाद नागेश की प्रभातकालीन पूजा की गयी. सरकारी पुजारी के द्वारा विघ्नहर्ता श्रीगणेश की अर्चना के पश्चात नंदीश्वर आदि शिवपार्षदों यथा वीरभद्र, स्वामी कार्तिक, कुबेर महाराज, कीर्ति मुख और सर्पराज की पूजा अर्चना के बाद गौरीपट में भगवती विन्दुस्वरूपा माता पार्वती समेत सांगोपांग भगवान नागेश बासुकीनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा की गयी. इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर को खोल दिया गया. सोमवार को दिन भर पूजा के लिए भक्तों की भीड़ अनवरत जारी रही. दिवाकालीन विश्राम पूजा तक भक्तों का जुटान अनवरत जारी रहा. विश्राम पूजा के बाद बाबा बासुकिनाथ मंदिर को विश्राम के लिए बंद कर दिया गया. संध्या वंदन के दौरान पुनः मंदिर खुलने पर श्रद्धालुओं ने एक बार फिर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर सूत्रों के अनुसार सोमवार को रात्रिकालीन शृंगार पूजा तक लगभग 45 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने मुंडन संस्कार, रुद्राभिषेक, ध्वजारोहण, गठबंधन, शांतिपूजन आदि विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
