इंटर के चयनित 26 मेधावी छात्र-छात्राएं शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट के लिए जायेंगे मुंबई

कल्याण विभाग ने जिलास्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया चयन

By RAKESH KUMAR | November 22, 2025 11:07 PM

दुमका. कल्याण विभाग द्वारा एक्सपोजर विजिट मद अंतर्गत इंटरस्तरीय विभिन्न विद्यालयों के 26 मेधावी छात्र-छात्राओं का जिलास्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया गया है. इनमें 18 छात्र एवं 8 छात्राएं शामिल हैं. चयनित विद्यार्थियों को 25 से 30 नवंबर तक निर्धारित शैक्षणिक भ्रमण के लिए मुंबई भेजा जायेगा. इस एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के प्रमुख वैज्ञानिक, ऐतिहासिक एवं सामरिक संस्थानों की प्रत्यक्ष जानकारी उपलब्ध कराना है. मुंबई प्रस्थान से पूर्व उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में चयनित छात्रों से बातचीत की. उन्होंने विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक यात्रा का अधिकतम लाभ लेने, प्रत्येक स्थल पर सीखने योग्य तथ्यों को समझने और भविष्य निर्माण में उसका उपयोग करने की सलाह दी. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे एक्सपोजर कार्यक्रम छात्रों की दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं, उन्हें विज्ञान, तकनीक, रक्षा संरचना और देश की प्रगति को नजदीक से जानने का अवसर प्रदान करते हैं. छह दिनों की शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के करियर निर्माण में प्रेरक सिद्ध होगी.

इन स्थलों का करेंगे भ्रमण

● गेटवे ऑफ इंडिया

● भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)

● पश्चिमी नौसैनिक कमान

● एलीफेंटा गुफाएं

● जुहू बीच

● वर्ली सी लिंकएक्सिलेंस अवार्ड में चयनित शिक्षकों को डीसी ने किया सम्मानित

दुमका. जिले के चार विद्यालय को राष्ट्रीय संस्था फिक्की के द्वारा आयोजित एराइज एक्सिलेंस अवार्ड 2025 के पुरस्कृत किया गया है. उपलब्धि से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सभी शिक्षकों को समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया. इन सभी विद्यालयों को भारती एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत समर्थन दिया जा रहा है. इस वर्ष फिक्की द्वारा यह पुरस्कार कुल 13 अलग अलग श्रेणी में दिया गया. राजकीय मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा दुमका को प्रथम पुरस्कार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तलडंगाल एक मसलिया को दो श्रेणी में प्रथम पुरस्कार तथा कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड के लिए संपूर्ण भारत वर्ष से बहुत सारे विद्यालयों ने आवेदन दिया था, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर कुल 26 विद्यालय को 13 श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने इन विद्यालयों की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार को प्राप्त कर इन विद्यालयों ने जिले को गौरवान्वित किया है. उन्होंने भारती एयरटेल फाउंडेशन को उनके सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया. सम्मानित होने वाले शिक्षको में मौसमी साहा राजकीय मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, मिठुन नंदी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालडंगाल-1, मसलिया तथा विश्वनाथ गोराई, कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर रानीश्वर हैं. इस अवसर पर भारती एयरटेल फाउंडेशन से राजर्षि चाकी तथा राहुल कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है