समर्पण व एनएसएस के शिविर में 16 लोगों ने किया रक्तदान
समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए संगठन समर्पण व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
संवाददाता, दुमका समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए संगठन समर्पण व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वय में आयोजित शिविर में छात्रों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए मानव सेवा का प्रेरक संदेश दिया. शिविर में कुल 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा थे. वहीं एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव, एनएसएस यूनिट-8 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सनोज स्टीफन व यूनिट-11 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एलिजाबेथ टुडू भी उपस्थित थीं. शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय, सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, वाइस चेयरमैन मनोज कुमार घोष, जॉइंट सेक्रेटरी धर्मेंद्र सिंह (बिट्टू), जॉइंट सेक्रेटरी सिकंदर कुमार एवं लेफ्टिनेंट कमांडेंट सुमिता सिंह की विशेष उपस्थिति रही. शिविर को सफल बनाने में समर्पण टीम की सक्रिय भूमिका रही. संगठन से फाउंडर शुभम मिश्रा, को-फाउंडर अस्मित झा, जनरल सेक्रेटरी केशव मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटरी रोहित मंडल सहित सदस्य अमित कुमार, सुंदरम भगत, साशी कसेरा, विशाल यादव, अभिजीत यादव एवं अमन कुमार ने पूरे आयोजन को व्यवस्थित रूप से संभाला. रक्तदान करनेवालों में अनुज पांडे, अमन मंडल, राज केसरी, विशाल रक्षित, सुप्रिया दे, टूपा कुमारी, प्रीति कुमारी, शुभम मिश्रा, सुंदरम भगत, मीनल कुमार, साशी कसेरा, अमित कुमार, अभिजीत कुमार, टेरेसा किस्कू, सरिता कुमारी समेत कई अन्य नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
