शिविर में 15 महिला समूहों को मिले क्रेडिट लिंकेज, 10 का मुद्रा लोन स्वीकृत

शिविर में 15 महिला समूहों को मिले क्रेडिट लिंकेज, 10 का मुद्रा लोन स्वीकृत

By ANAND JASWAL | August 20, 2025 9:02 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ठाडीहाट शाखा द्वारा बुधवार को रामगढ़ प्रखंड के ठाडीहाट स्थित आजीविका संकुल संगठन कार्यालय में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ठाडीहाट शाखा के प्रबंधक विश्वजीत रक्षित और सीएसए हरिकिशोर कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैंक अधिकारियों ने बताया कि शिविर के दौरान 15 महिला स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराया गया. प्रत्येक समूह को डेढ़ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है. इसके साथ ही दीदी की दुकान योजना के तहत 10 महिलाओं को मुद्रा लोन भी दिया गया. शिविर को संबोधित करते हुए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के सामुदायिक समन्वयक टिंकु कुमार मंडल ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक से प्राप्त ऋण का सदुपयोग आजीविका संवर्धन के लिए करना चाहिए. महिलाएं मुर्गी पालन, बकरी पालन, बतख पालन और दीदी की दुकान जैसे रोजगार से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं. बैंक अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्वरोजगार करने वाली महिलाएं कैश क्रेडिट लोन लेकर अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकती हैं. इससे प्राप्त होने वाली आय से वे अपने परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की शिक्षा जैसे कार्यों में सहयोग कर सकती हैं. कार्यक्रम में बैंक सखी शोभा देवी, एफएलटी लीलमुनी किस्कु, शांति लता मुर्मू, संकुल सचिव चांदनी देवी, कोषाध्यक्ष सुधा देवी, बीएपी धर्मेंद्र कुमार, मोनिका किस्कु और प्रोमिला हांसदा सहित 200 महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है