लोकसभा चुनाव : एग्जिट पोल सीरियल जैसा : हेमंत

दुमका : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न टीवी चैनलों में चल रहे एग्जिट पोल की तुलना तारक मेहता का उलटा चश्मा व कभी सास भी बहू थी जैसे टीवी सीरियल से की है. उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद व गिनती शुरू होने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 1:01 AM

दुमका : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न टीवी चैनलों में चल रहे एग्जिट पोल की तुलना तारक मेहता का उलटा चश्मा व कभी सास भी बहू थी जैसे टीवी सीरियल से की है. उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद व गिनती शुरू होने के पहले एग्जिट पोल एक छोटा-सा सीरियल है. शाॅर्ट सीरीज है.

श्री सोरेन ने कहा कि मीडिया चैनल अपने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए हथकंडे अपनाते हैं. हम योद्धा हैं. युद्ध के मैदान में थे. लोकतंत्र के महापर्व में हमलोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सक्रियता रही. सभी जगहों पर हमारी जीत होगी, यह हमारा मानना है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान, ‘13 सीटें झारखंड में भाजपा के पास होगी व राजमहल में कड़ी टक्कर की स्थिति है’, पर कहा कि अपनी दही को कौन खट्टा कहता है. काल्पनिक सवालों से लोगों को बेवकूफ ही बनाया जा सकता है.
सभी जगह होगी महागठबंधन की जीत : वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से जुड़े एक सवाल के जवाब में हेमंत ने कहा कि 2014 में भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ा था. तब भी लोकसभा व विधानसभा में झामुमो का प्रदर्शन बेहतर रहा था. लोग अब बेवकूफ नहीं रहे.

Next Article

Exit mobile version