दुमका : कौन बनेगा करोड़पति में श्याम ने जीते 12.5 लाख
दुमका : दुमका के श्रीरामपाड़ा के रहने वाले श्याम राज कौन बनेगा करोड़पति में 12.5 लाख रुपये जीत गये हैं. हालांकि इसके बाद 25 लाख रुपये के लिए उनसे पूछे गये 13 वें सवाल में श्याम राज अटक गये. इससे पूर्व उन्होंने सभी 12 सवालों का सही जवाब दिया था. इस पड़ाव तक पहुंचने के […]
दुमका : दुमका के श्रीरामपाड़ा के रहने वाले श्याम राज कौन बनेगा करोड़पति में 12.5 लाख रुपये जीत गये हैं. हालांकि इसके बाद 25 लाख रुपये के लिए उनसे पूछे गये 13 वें सवाल में श्याम राज अटक गये. इससे पूर्व उन्होंने सभी 12 सवालों का सही जवाब दिया था. इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए श्याम को अपने तमाम लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लेना पड़ा था.
ऐसे में इस अहम पड़ाव पर रिस्क लेने के बजाय क्विट कर लेना ही बेहतर समझा. इससे पहले बिग बी ने भी उनके मन की दुविधा को भांपते हुए यह सलाह दी कि एक गलत जवाब उन्हें काफी नीचे तक ले जायेगा. ऐसे में 12.50 लाख रुपये जीतकर वे हॉट सीट से उतर गये.
श्याम ने प्रभात खबर से अपनी खुशी और अहम पलों को साझा करते हुए कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में जीते गये रकम से ज्यादा उनके लिए सदी के महानायक बिग बी से मुलाकात करना था. श्याम ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें केबीसी की टैग लाइन ‘कब तक रोकोगे’ बोल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. श्याम ने बताया कि उनकी पत्नी अर्चना राज प्ले स्कूल चलाती हैं.
