दुमका : पिंक व ब्लू आर्मी से मिलीं द्रौपदी मुर्मू, महिलाओं के बनाये फुटवियर व बासुकी अगरबत्ती खरीदी
दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रविवार की सुबह चंदनकियारी बोकारो प्रस्थान करने से पहले दुमका के राजभवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की पिंक आर्मी और ब्लू आर्मी से मुलाकात की. राज्यपाल ने पिंक आर्मी द्वारा निर्मित बाली चप्पल एवं बासुकी अगरबत्ती खरीदी. उन्होंने खुशी जतायी कि दुमका के उपायुक्त ने ऐसी पहल कर […]
दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रविवार की सुबह चंदनकियारी बोकारो प्रस्थान करने से पहले दुमका के राजभवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की पिंक आर्मी और ब्लू आर्मी से मुलाकात की. राज्यपाल ने पिंक आर्मी द्वारा निर्मित बाली चप्पल एवं बासुकी अगरबत्ती खरीदी.
उन्होंने खुशी जतायी कि दुमका के उपायुक्त ने ऐसी पहल कर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जब अपने घर की महिलाएं फुटवियर का निर्माण कर रही हैं, तो फिर हम सभी को इसका उपयोग करना चाहिए. महिला को सशक्त करके ही एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. कहा कि ये महिलाएं एक दिन एक नया इतिहास लिखेंगी.
बासुकी अगरबत्ती की सुगंध एक दिन पूरे देश में फैलेगी : बासुकी अगरबत्ती एवं बाली फुटवियर का उपयोग वे हमेशा करेंगी. उन्होंने बासुकी अगरबत्ती के निर्माण की सोच की प्रशंसा की और कहा कि बासुकिनाथ मंदिर में चढ़े बेलपत्र और पुष्प से तैयार होनेवाली इस अगरबत्ती की सुगंध एक दिन पूरे राज्य के साथ-साथ पूरे देश में फैलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है. अपने गांव में ही रोजगार कर आप एक अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं.
बता दें कि डीसी मुकेश कुमार ने शिकारीपाड़ा प्रखंड की मुड़ायम पंचायत के बालीजोर गांव को गोद लेकर वहां की महिलाओं को फुटवियर निर्माण जूता व चप्पल बनाने के कार्य से जोड़ा है.
यह पंचायत पूरे देश में पहला फुटवियर पंचायत के रूप में जाना जाता है तथा इन 1000 महिलाओं की पहचान पिंक आर्मी के रूप में की जाती है. इसमें मिली सफलता के बाद जरमुंडी प्रखंड के बेदिया गांव को गोद लेकर ब्लू आर्मी का गठन किया था, जहां 300 महिलाएं बासुकिनाथ धाम में अर्पित पुष्प एवं बेलपत्र से बासुकी अगरबत्ती का निर्माण कर रही है.
श्रावणी मेला के दौरान ये अगरबत्ती बाजार में उपलब्ध होगी.
इस दौरान राज्यपाल ने मयुराक्षी सिल्क के धागे को भी देखा और तसर उत्पादन में जिले के अग्रणी बनने के बाद तसर धागे के निर्माण और अब वस्त्र निर्माण की हो रही पहल की जानकारी ली. इसी क्रम में सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, डीसी मुकेश कुमार, एसपी किशोर कौशल, डीडीसी वरुण रंजन मौजूद थे.
