Dhanbad News: झारोटेफ ने निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तान का पुतला जलाया

Dhanbad News: आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर प्रहार : उज्ज्वल

By OM PRAKASH RAWANI | April 27, 2025 1:19 AM

Dhanbad News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने शनिवार को मिश्रित भवन से सिटी सेंटर तक आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा कर हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान चली गयी. यह नृशंस हत्या केवल मानवता पर नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार है. इसके विरोध में पूरे राज्य में आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है.

मारे गये लोगों को सेंटर में दी गयी श्रद्धांजलि

जिलाध्यक्ष जय होरो, कोषाध्यक्ष संजय गिरि व प्रमोद सिंह चौधरी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान पाकिस्तान व आतंकियों का पुतला बना कर फांसी दी गयी. जूते चप्पलों से मारकर पुतला दहन किया गया. मौके पर समन्वयक शिवेश झा, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पूजा प्रियदर्शिनी, मो इकबाल, प्रवीण कुमारी, कौशलेंद्र तिवारी, पंकज कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश मिश्रा, विभाष सिंह चौधरी, किशन मंडल, विजय कुमार, प्रदीप, बिनोद कुमार, पूजा प्रियदर्शिनी, रामकुमार आर्य, धीरज कुमार, सुषमा कुंडलना, अंकिता गोराईं, डाली शर्मा, सुनीता डांगी, सांत्वना चक्रवर्ती, सावित्री आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है