Dhanbad News : पाथरडीह में युवकों ने टोटो चालक व उसकी पत्नी को पीटा
Dhanbad News : पाथरडीह में युवकों ने टोटो चालक व उसकी पत्नी को पीटा
Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको बाजार में बुधवार की शाम एक टोटो लेकर गैराज में बनवाने जा रहे सुदामडीह रिवर साइड दोनों लाइन बीच निवासी धीरेन प्रसाद व उसकी पत्नी प्रियंका देवी की पिटाई कर दी. आरोप है कि दोनों को पाथरडीह मस्जिद मोहल्ला की ओर ले जाकर दर्जनाधिक युवकों ने पिटाई की. सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और मारपीट में घायल दंपती व टोटो को थाना ले आयी. मामले में चालक धीरेन प्रसाद की पत्नी प्रियंका देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ टोटो का ब्रेक बनवाने गैरेज जा रही थी. इसी दौरान उक्त युवकों ने लोको बाजार में टोटो जबरन रोका और वाहन से उन्हें खींचकर रोड पर ले आये. सभी ने मिल कर मारपीट की. बताते चलें कि 14 नवंबर शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे नुनूडीह स्थित दुर्गा मंदिर के समीप कोयला लोड एक हाइवा की चपेट में आकर मस्जिद मोहल्ला के युवक मो अफजल अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र मो हैदर उर्फ मोनू की मौत हो गई थी. दुर्घटना एक टोटो व मोटरसाइकिल में टक्कर मारने की बात सामने आ रही थी. बताया जाता है कि उसी आरोप में उक्त टोटो को पकड़कर चालक व उसकी पत्नी को पीटा, जबकि चालक का कहना है कि उसे उस घटना की कोई जानकारी नहीं है. सुदामडीह पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल चल रही है. थाना में टोटो चालक के परिजन भी पहुंचे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
