Dhanbad News : खंडहरनुमा घर का छज्जा गिरने से युवक घायल

Dhanbad News : खंडहरनुमा घर का छज्जा गिरने से युवक घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 13, 2025 11:11 PM

Dhanbad News : बरोरा चेकपोस्ट के समीप सेंट्रल केंदुआडीह में सोमवार को एक खंडहरनुमा घर का छज्जा गिरने से लाला कोठी निवासी जयराम उर्फ चट्टान भुइयां नामक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने एक साथी के साथ पुराने घर का इटा निकाल रहा था, तभी अचानक छज्जा टूटकर गिर पड़ा और दोनों उसके नीचे दब गये. आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को बाहर निकाला. इस दौरान एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया, जबकि जयराम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को बीसीसीएल के डुमरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार जयराम अब खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर में यह हादसा हुआ. वह वर्षों से परित्यक्त पड़ा था और उसके मालिक काफी पहले अन्यत्र जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है