Dhanbad News : ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में युवक को पुलिस के हवाले किया

Dhanbad News : ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में युवक को पुलिस के हवाले किया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 18, 2025 6:13 PM

Dhanbad News : गणेशपुर के विद्युत सब स्टेशन के समीप सोमवार की रात ट्रैक्टर चोरी करने के प्रयास में स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान फुलारीटांड़ तेलीकुल्ही निवासी बीरू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि आरोपी पहले एक खड़े ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट कर इंजन चालू कर उसे आंगन से बाहर निकाल चुका था. इसके बाद वह दूसरा ट्रैक्टर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था, तभी ट्रैक्टर मालिक को आवाज सुनाई दी. बाहर निकलते ही ट्रैक्टर को आंगन से बाहर देख वह दंग रह गये. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और युवक को पकड़ लिया. इसके बाद भीड़ ने उसकी पिटाई कर उसे मधुबन पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में युवक नशे की हालत में पाया गया. उसकी जेब से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ. युवक ने बताया कि वह फुलारीटांड़ के एक खटाल में ट्रैक्टर चलाता है. नशे में होने के कारण रास्ता भटक कर नावागढ़ पहुंच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है