Dhanbad News : आज से चलेगा हीट वेव, येलो अलर्ट जारी

अधिकतम 40 व न्यूनतम 27 डिग्री रहा तापमान, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उमस की संभावना जतायी

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:49 AM

मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी हीट वेव से लोग परेशान हैं. गुरुवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आयी, लेकिन शुक्रवार को हीट वेव से पारा चढ़कर 40 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग ने धनबाद जिले में लू और हीट स्ट्रोक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार से तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. लू चलने की संभावना भी जतायी गयी है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और गर्मी के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है. हीट वेव के साथ उमस भी रहेगा. शनिवार व रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से पंचेत में 51.2, गोविंदपुर में 19, पुटकी में 14.6 मिली लीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है