Dhanbad News: कोयला कारोबारी से मेजर ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad News: धनबाद पुलिस ने शुरू की पड़ताल

By MANOJ KUMAR | January 10, 2026 2:17 AM

Dhanbad News: धनबाद. गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा व वासेपुर का फरार अपराधी मेजर खान ने फिर से एक बाद धनबाद के कोयला कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. घटना के बाद कोयला कारोबारी का पूरा परिवार डरा हुआ है. कारोबारी ने शुक्रवार को धनबाद थाना पहुंच कर मेजर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

व्यॉस मैसेज भेजकर मांगी रंगदारी :

न्यू विशुनपुर में रहने वाले कोयला कारोबारी मृत्युंजय राय के पुत्र जटा शंकर राय उर्फ मोहित राय ने धनबाद थाना को आवेदन देकर बताया कि छह जनवरी की संध्या उसके मोबाइल मोबाइल पर एक व्यॉस मैसेज आया. एक वीडियो आया जिसे देखने पर एक युवक है जो अपने को मेजर खान बताते हुए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही पांच लाख रुपया प्रति माह की रंगदारी की मांग कर रहा है. नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद पूरे परिवार के लोग डर गये हैं और सावधानी बरत रहे हैं.

कोयला का करते हैं कारोबार :

बताया जाता है कि जटा शंकर तथा उनके पिता मृत्युंजय राय कोयला कारोबारी हैं. दोनों ही पिता-पुत्र ऑक्शन के जरिये कोयला खरीदते हैं. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. मेजर खुद को प्रिंस खान का आदमी बता कर रंगदारी की मांग करता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है