Dhanbad News: एक्स-रे मशीन में आयी खराबी, तीन घंटे ठप रही सेवा
Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में साेमवार को एक्स-रे मशीन में तकनीकी खराबी आने से तीन घंटे तक सेवा ठप रही. दोपहर बाद दूसरे पाली की ओपीडी के दौरान जब मरीजों की भीड़ बढ़ी, तभी एक्स-रे बंद हो जाने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज जांच के लिए पहुंचते हैं. साेमवार को भी बड़ी संख्या में लोग पर्ची कटा कर एक्स-रे कराने के लिए कतार में खड़े थे. लेकिन मशीन ठप हो जाने के कारण घंटों इंतजार करने के बावजूद उन्हें जांच नहीं मिल सकी. कई मरीज मजबूरन बाहर के निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का रुख करने पर विवश हो गये. मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि अक्सर मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी आ जाती है, लेकिन मरम्मत में समय पर पहल नहीं की जाती. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. मरीजों की मांग है कि अस्पताल में बैकअप व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी तकनीकी खराबी की स्थिति में सेवा पूरी तरह से ठप न हो और मरीजों को निजी क्लिनिक के चक्कर न लगाने पड़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
