Dhanbad News: राशन कार्ड में गलत आधार सीडिंग, गलत व्यक्ति उठा रहा राशन

डीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को समारहणालय स्थित कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायीं.

By ASHOK KUMAR | April 9, 2025 12:34 AM

धनबाद.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को समारहणालय स्थित कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायीं. झरिया की एक महिला ने कालीमेला स्थित पीडीएस डीलर पर वर्षों से उन्हें राशन नहीं देने की शिकायत की. कहा कि जांच में पता चला कि डीलर ने उनके राशन कार्ड में किसी अन्य व्यक्ति की आधार सीडिंग कर दी है. ऐसे में गलत व्यक्ति द्वारा राशन उठाया जा रहा है. एडीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जमीन अधिग्रहण के बाद भी नहीं मिला मुआवजा

गोविंदपुर से आये एक व्यक्ति ने उनकी जमीन अधिग्रहण के बाद वर्षों से मुआवजा लंबित रहने की शिकायत की. इसपर एडीएम ने अंचल अधिकारी गोविंदपुर को फोन किया, तो बताया गया कि सारी प्रक्रिया पूरी कर कागजात भू-अर्जन कार्यालय भेज दिया गया है. जबकि, भू-अर्जन कार्यालय ने बताया कि कागजात नहीं मिले हैं. ऐसे में एडीएम ने प्रधान लिपिक को शो कॉज करने और शीघ्र भुगतान कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा कतरास के एक व्यक्ति ने राजगंज से लोहापट्टी एनएच 32 निर्माण में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. एडीएम ने बाघमारा के अंचल अधिकारी से फोन पर बात कर शीघ्र मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में बुआ आवास लिस्ट में नाम होने के बाद भी अयोग्य करार देने, एमपीएल में वर्षों काम करने के बाद हटा देने, नौ माह से सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध नहीं कराने, बीसीसीएल द्वारा ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त होने आदि की भी शिकायतें मिलीं. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद व जन शिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी व कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है