Dhanbad News: आइआइटी-आइएसएम में दैनिक जीवन में विज्ञान की अहमियत पर कार्यशाला

Dhanbad News: आइआइटी (आइएसएम) में गुरुवार को सेंटेनरी लेक्चर का आयोजन गोल्डन जुबली लेक्चर हॉल में किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, रिसर्च स्कॉलर्स और फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.

By MAYANK TIWARI | November 28, 2025 1:54 AM

लेक्चर का विषय दैनिक जीवन में विज्ञान और टेक्नोलॉजी का महत्व था, इसे आइआइटी कानपुर के प्रो अमित कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुत किया. वह वर्ष 2025 के विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक हैं. कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक प्रो. आर थंगावेल के स्वागत भाषण से हुई. विभागाध्यक्ष प्रो वीके राय ने कहा कि ऐसे व्याख्यान सेंटेनरी वर्ष को खास बनाते हैं और छात्रों को प्रमुख वैज्ञानिकों से जुड़ने का अवसर देते हैं. उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने भौतिकी विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान और शोध की ओर प्रेरित करते हैं. अपने व्याख्यान में प्रो. अग्रवाल ने सरल भाषा में बताया कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी कैसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और समाज में प्रगति के लिए क्यों जरूरी हैं. लेक्चर के बाद छात्रों और शोधार्थियों ने उनसे कई प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने विस्तार से उत्तर दिया. कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय विद्यालय, धनबाद के छात्रों ने भौतिकी विभाग की प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और विभिन्न प्रयोगों व उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है