Dhanbad News : भाकपा माले की झरिया लोकल कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन

Dhanbad News : भाकपा माले की झरिया लोकल कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 21, 2025 12:32 AM

Dhanbad News : नुनूडीह लाल बंगला स्थित एके राय स्मृति भवन परिसर में बुधवार को भाकपा माले की झरिया लोकल कमेटी का प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. अध्यक्षता सबुर गोराईं व संचालन सुरेश रवानी ने किया. मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि कोयलांचल झरिया का सबसे अहम मुद्दा विस्थापन है. विस्थापन व बेरोजगारी यहां का मूल मुद्दा है. उसके लिए भाकपा माले को एकजुट होना पड़ेगा. कहा कि झरिया के लोगों को एकजुट कर माले को मजबूत किया जायेगा. कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सहयोगी है. मौके पर सुभाष चटर्जी, हरि प्रसाद पप्पू, बिदा पासवान, दुर्गा ओझा, हलधर महतो, बिजली देवी, सुहागी देवी, ललिता देवी, राजकिशोर महतो, बिरेन गोराई, मंगल मुर्मू, सोनू गोराईं, अशोक कुमार, रामप्रवेश यादव, संतोष रवानी, राजेंद्र पासवान, तुलसी रवानी, बासुदेव कुम्हार, साधन धीवर, चंदो मल्लिक, ध्रुव महतो, हराधन रवानी, मंटू गोराईं आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है