Dhanbad News: सीवरेज प्लांट की जमीन को अपना बता रोका काम

Dhanbad News: रैयतों ने जमीन पर पोल गाड़ने का किया विरोध, हंगामा

By OM PRAKASH RAWANI | May 7, 2025 2:09 AM

Dhanbad News: रैयतों ने जमीन पर पोल गाड़ने का किया विरोध, हंगामा

Dhanbad News: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की कंचनपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर स्थित कतरी नदी को समीप करोडो रुपये की लागत से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत बनाये जाने वाली सिवरेज सिस्टम प्लांट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है . स्थानीय रैयत ग्रामीण जब से यहां कार्य प्रारंभ हुआ विरोध पर उतर गये हैं .कार्य प्रारम्भ होने के 15 वें दिन मंगलवार को भी रैयत ग्रामीणों ने इसका विरोध किया . विरोध कर रैयत एक स्वर मे प्रस्तावित कार्यस्थल का दो एकड़ जमीन निजी होने की बाते कह रहे है .

प्रखंड स्तर पर जमीन सरकारी होने का दावा

दुसरी तरफ जमीन सरकारी होने का दावा प्रखंड स्तर से किया जा रहा है. सनद हो कि विगत एक सप्ताह से यहां बंद काम चालू कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है . मंगलवार को भी कंपनी के लोग मजदूर अपने साथ लेकर कार्यस्थल पहुंचे थे .जहां घेराबंदी के लिए पोल गाड़ने का काम किया जा रहा था . तभी इसकी जानकारी मिलते ही रैयत मौके पर पहुंच गये और विरोध करने लगे . रैयतों ने पोल गाड़ने के काम को रोक दिया. मौके पर पहुंचे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने रैयतों को समझा बुझाकर शांत करते हुए बैठकर बात करने को कहा. रैयतों ने साफ शब्दों में कहा दो एकड़ जमीन उनकी है . टाटा से कंपसेसन भी मिलता है . उनके पास 87 का रशीद भी है . वे लोग यहां काम करने नही देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है