Dhanbad News: हाथों में झाड़ू लिये महिलाओं व ग्रामीणों ने किया सिजुआ क्षेत्र का चक्का जाम

Dhanbad News: हाथों में झाड़ू लिये महिलाओं व ग्रामीणों ने किया सिजुआ क्षेत्र का चक्का जाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 23, 2025 1:07 AM

पृथ्वी का कर्ज उतारने की चिंता. प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम Dhanbad News: मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे. कनकनी कांटा घर, कनकनी कोल डंप, रामावतार आउटसोर्सिंग, तेतुलमुड़ी कोल डंप आदि जगहों पर महिलाओं के हाथों में झाड़ू और पुरुषों के हाथों में तख्तियां. और सभी की जुबान पर प्रबंधन के खिलाफ नारे. ये लोग पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य या नियोजन के सवाल को लेकर सड़क पर नहीं उतरे थे. पृथ्वी दिवस पर यह एकजुटता पर्यावरणीय असंतुलन से संकट में पड़ी पृथ्वी को बचाने की चिंता और इससे लापरवाही पर रोष के रूप में प्रकट थी. प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने रैली निकालकर पूरे सिजुआ क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया. जगह-जगह पर चल रही कोल ट्रांसपोर्टिंग और डिस्पैच बंद करा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.

जानलेवा प्रदूषण से उपजा अंदेशा

: ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे रोशन पासवान और गीता सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी अब नहीं चलने देंगे. सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोयला उत्खनन आउटसोर्सिंग कंपनी एवं कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां नियमों को ताक पर रख कर जानलेवा प्रदूषण फैला रही हैं. प्रदर्शन में रोशन पासवान, गीता सिंह, पलटू सिन्हा, शैलेंद्र चौहान, छोटू कुमार, सरोज चौहान, रवि कुमार, सत्यम कुमार, कृष कुमार, रिंकू देवी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है