Dhanbad News: जियलगोड़ा में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

Dhanbad News: जियलगोड़ा में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 2, 2025 7:42 PM

Dhanbad News: डिगवाडीह मस्जिद के मुज़ीम व जियलगोड़ा 16 नंबर धौड़ा निवासी मंसूर अंसारी की पत्नी रेहाना खातून (47) की सोमवार की दोपहर करंट लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतका रेहाना अपने घर में पाइप से पानी भरने के लिए मोटर लगा रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर घायल हो गयी. आननफानन में उसे बीसीसीएल जियलगोड़ा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की मिट्टी मंजिल डिगवाडीह कब्रिस्तान में कर दी गयी. रेहाना खातून के असामयिक निधन पर मस्जिद कमेटी के संरक्षक खलील चिश्ती, अध्यक्ष मुख्तार अहमद, सचिव हाजी इजहार, यूसुफ अंसारी, मो इस्लाम, मो अख्तर, मजीद उस्ताद आदि ने दु:ख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है