Dhanbad News: राजगंज में बाइक से गिर कर महिला की मौत

Dhanbad News: शादी समारोह से शामिल होने बेटी व दामाद के साथ जा रही थी तोपचांची

By OM PRAKASH RAWANI | May 8, 2025 12:50 AM

Dhanbad News: राजगंज के दलुडीह के पास बुधवार रात बाइक से गिर कर रासोमनी देवी की मौत हो गयी. मृतका तेतुलमारी के तिलाटांड़ की रहनेवाली थी. बताया जाता है कि रासोमनी के मामा ससुर के घर बेलमी (तोपचांची) में शादी समारोह था. रासोमनी अपनी बेटी रोमा देवी व दामाद हराधन के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. इसी दौरान वह दलुडीह के पास बाइक से गिर गयी. उसे तत्काल स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, वहां से उसे एसएनएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर लौट गये. इधर, राजगंज पुलिस ने ऐसी घटना की सूचना से मिलने से इंकार किया है. झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. घटना काफी दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है