Dhanbad News : प्रसव के लिए पत्नी व हार्ट ऑपरेशन के लिए अस्पताल में हैं भाई, चोरों ने दोनों बंद घरों से ले भागे सामान

Dhanbad News : प्रसव के लिए पत्नी व हार्ट ऑपरेशन के लिए अस्पताल में हैं भाई, चोरों ने दोनों बंद घरों से ले भागे सामान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 21, 2025 12:37 AM

Dhanbad News : टुंडी थाना क्षेत्र के कोटालडीह में मंगलवार की देर रात एक साथ दो भाइयों के बंद घरों में हजारों की चोरी की गयी. बताया जाता है कि गृहस्वामी अमानुल्लाह के हर्ट का ऑपरेशन होना है, इसलिए सपरिवार इलाज के लिए बाहर गये हुए हैं, जबकि उसके छोटे भाई नदीम अंसारी की पत्नी को प्रसव के लिए धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसलिए उनका घर भी बंद है. ग्रामीण असद कलीम ने बताया कि गृहस्वामी चार भाई हैं. उनमें दो भाई घर में नहीं थे, जबकि दो भाइयों का परिवार बगल के घर में ही था. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद बगल वाले दोनों भाइयों के घरों को बाहर से कुंडी लगा दी. जब एक भाई को रात में शौच के लिए उठा, तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं खुला, तो हो हल्ला हुआ. उसके बाद मामले की जानकारी हुई. तब तक चोर सामान लेकर भाग चुके थे. घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची और निरीक्षण किया. चोरी में लगभग दस हजार नगद और लगभग सत्तर हजार के सोना और चांदी के आभूषण चोरी हो जाने का अनुमान है. हालांकि अभी भी पुलिस को लिखित नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है