Dhanbad News : बच्चे को पीटने से मना किया, तो कुल्हाड़ी मार कर किया घायल

Dhanbad News : बच्चे को पीटने से मना किया, तो कुल्हाड़ी मार कर किया घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 12, 2025 6:57 PM

Dhanbad News : दक्षिणी टुंडी के काशीटांड़ में झगड़ा छुड़ाने गये सिद्दीक अंसारी पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सिद्दीक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लेकर उनके परिजन टुंडी थाना पहुंचे, जहां से इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. सिद्दीक के भाई इस्लाम अनवर ने टुंडी पुलिस को आवेदन देकर अजरुद्दीन अंसारी, अबुल कलाम, मुस्लिम अंसारी व शहीद अंसारी पर एकमत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है की अजरुद्दीन ने कुल्हाड़ी से हमला किया और उसकी पॉकेट से पांच हजार रुपये भी निकाल लिये. बताया जाता है कि बुधवार सुबह सिद्दीक उर्फ बबलू अंसारी कलाली मोड़ से अपने घर गोसाईंडीह लौट रहे थे, तो काशीटांड़ मोड़ पर आनंद कुमार दास (12) नामक बच्चे को अजरुद्दीन अंसारी मारपीट कर रहा था. उसे देख कर सिद्दीक अंसारी रुका और बीच-बचाव करने लगा. उसी से गुस्साये अजरुद्दीन अपने घर चला गया और घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और अपने लोगों के साथ मिलकर सिद्दीक पर हमला कर दिया. टुंडी पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है