Dhanbad News : पर्यावरण संरक्षण को ले श्रमिक कल्याण समिति ने निकाली पदयात्रा
Dhanbad News : पर्यावरण संरक्षण को ले श्रमिक कल्याण समिति ने निकाली पदयात्रा
Dhanbad News : झारखंड श्रमिक कल्याण समिति ने पर्यावरण संबंधी जागरूकता को ले रविवार को निरसा क्षेत्र में पदयात्रा शुरू की. शासनबड़िया मोड़ से श्यामपुर बी कोलियरी तक पदयात्रा आयोजित की गयी. श्यामपुर बी कोलियरी में यह पदयात्रा सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान समाजसेवी युवा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि एमपीएल व इसीएल प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ट्रस्ट के सचिव इम्तियाज़ खान व अनुपम रवानी ने भी संबोधित किया. महिलाओं को जल जंगल जमीन की रक्षा करने का संकल्प कराया. मौके पर मधुरेंद्र गोस्वामी, इम्तियाज खान, अनुपम रवानी, जितेंद्र कुमार पांडे, सलाउद्दीन अंसारी, सुल्तान अहमद, देवनारायण सिंह, ब्रजेंद्र भास्कर, कृतिका कुमारी, शालिता देवी, गुड्डू कुमार, रामजी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
