झारखंड: जाते-जाते जेठ दिखा रहा रौद्र रूप, तप रही धरती, धनबाद में पारा फिर पहुंचा 41 डिग्री

कोयलांचल में गर्मी एक बार फिर उफान पर है. यहां जाते-जाते जेठ अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. शुक्रवार को यहां का अधिकतम पारा एक बार फिर 42 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रचंड गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.

By Prabhat Khabar | June 3, 2023 6:00 AM

धनबाद. कोयलांचल में गर्मी एक बार फिर उफान पर है. यहां जाते-जाते जेठ अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. शुक्रवार को यहां का अधिकतम पारा एक बार फिर 42 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रचंड गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.

आज दिन चढ़ने से पहले ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया था. धूप काफी तीखी थी. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो गयीं. गर्मी हवा व लू के थपेड़ों से लोग बेहाल थे. पिछले सप्ताह बारिश के बाद दो-तीन दिनों तक लू से राहत थी, लेकिन दो दिनों से गर्मी फिर बढ़ने लगी है. आज यहां का अधिकतम तापमान 41 तथा न्यूनतम 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Also Read: झारखंड: राजीव अरुण एक्का मामले की जांच शुरू, आयोग ने जानकारी रखनेवालों से मदद का किया आग्रह

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक यहां पर अधिकतम पारा 40 से 43 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. अभी प्री-मॉनसून की भी कोई गतिविधि नहीं दिख रही है. अगले सप्ताह ही यहां पर प्री-मॉनसून की बौछारें पड़ने की संभावना है.

Also Read: झारखंड: आईएएस राजीव अरुण एक्का मामले में आयोग ने बाबूलाल मरांडी से मांगा वायरल वीडियो से संबंधित साक्ष्य

Next Article

Exit mobile version