Dhanbad News: मैथन में घंटों बिजली गुल रहने से तीन जलमीनारों से जलापूर्ति ठप

मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली घंटों गुल रहने के कारण रविवार को शहर के तीन जलमीनारों से संबंधित इलाकों से जलापूर्ति ठप रही.

By ASHOK KUMAR | April 14, 2025 12:37 AM

धनबाद.

मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली घंटों गुल रहने के कारण रविवार को शहर के तीन जलमीनारों से संबंधित इलाकों से जलापूर्ति ठप रही. इनमें धाेवाटांड़, गांधी नगर व स्टीलगेट जलमीनार शामिल हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार की रात लगभग नौ बजे मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली गुल हो गई थी. इससे इंटकवेल का मोटर नहीं चल पाया. रविवार की अहले सुबह लगभग चार बजे बिजली आने पर इंटकवेल का मोटर शुरू किया गया. धनबाद के भेलाटांड़ तक देर से रॉ वाटर पहुंचने पर इसके ट्रीटमेंट में भी देर हुई. ऐसे में रविवार को तीन जलमीनारों को समय पर भरा नहीं जा सका. अधिकारियों ने साेमवार को तय समय पर जलापूर्ति का दावा किया है.

अनियमित जलापूर्ति से शहर में पेयजल संकट

बता दें कि कुछ दिनों से अनियमित जलापूर्ति से शहर में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गुरुवार को राइजिंग पाइपलाइन के मेंटेनेंस के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने शटडाउन लिया था. इससे गुरुवार व शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति ठप थी. शनिवार को शहर के 19 जलमीनारों से पानी छोड़ा गया. वहीं रविवार को तीन जलमीनारों से फिर से जलापूर्ति ठप नहीं होने से लोग परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है