Dhanbad News : मुखिया पर वार्ड सदस्य के पति ने लगाया मारपीट का आरोप

Dhanbad News : मुखिया पर वार्ड सदस्य के पति ने लगाया मारपीट का आरोप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 3, 2025 10:59 PM

Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड की मदैयडीह पंचायत के वार्ड सदस्य के पति महेश कुमार दास ने मंगलवार को स्थानीय मुखिया अनवर अंसारी पर मारपीट का आरोप लगाया. देर शाम दर्जनों ग्रामीणों के साथ तोपचांची थाना पहुंचे महेश कुमार दास ने मुखिया पर गाली गलौज, मारपीट तथा जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत तोपचांची थाने में दी. शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा कि मुखिया द्वारा पंचायत में संचालित 15वें वित्त आयोग राशि की निकासी कर योजना को पूर्ण नहीं किया है. उसकी शिकायत बीडीओ को दी गयी. बीडीओ के आदेश पर मंगलवार को सहायक अभियंता गुप्तेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता पप्पू सोनी शिकायतकर्ता को लेकर योजना का भौतिक सत्यापन करने गये, जहां मुखिया अनवर अंसारी व शिकायतकर्ता के बीच हाथापाई हो गई. सूचना पर प्रमुख आनंद कुमार महतो देर शाम थाना पहुंचे. जहां दोनों पक्षों को घंटों मशक्कत के बाद समझौता कराया. मौके पर पंसस जगदीश महतो, इनामुल हक, बालेश्वर दास, संतोष कुमार, सत्यप्रकाश महतो, नईम अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है