Dhanbad News: झारखंड में वक्फ कानून नहीं होगा लागू : इरफान

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड संशोधित कानून लाकर मुसलमानों का हक छिनना चाहती है.

By ASHOK KUMAR | April 14, 2025 12:29 AM

धनबाद.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड संशोधित कानून लाकर मुसलमानों का हक छिनना चाहती है. जनहित के कार्य से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. साजिश के तहत वक्फ बोर्ड कानून को संशोधित कर हमारे कौम को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में वक्फ बोर्ड के नये कानून को किसी हाल में लागू नहीं होने देंगे. भाजपा सरकार ने यह कानून लाकर लोगों को सड़क पर उतरने को विवश कर दिया है. श्री अंसारी रविवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

धनबाद समेत राज्य के 25 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉटेज :

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि धनबाद समेत राज्य के 25 जिलों में मेडिकल कॉटेज खोले जायेंगे. इसके लिए जल्द काम शुरू किया जायेगा. धनबाद के ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कॉटेज निर्माण की योजना है. इसमें ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी. कहा कि धनबाद में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है