Dhanbad News : जबरन भूमि कब्जा के खिलाफ ग्रामीण एकजुट, रास्ता में बनायी दीवार तोड़ी

Dhanbad News : जबरन भूमि कब्जा के खिलाफ ग्रामीण एकजुट, रास्ता में बनायी दीवार तोड़ी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 7:06 PM

Dhanbad News : बलियापुर अंचल के ढांगी नयाडीह में शनिवार को भू-माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता दिखायी और अवैध तरीके से जमीन कब्जा किये जाने का विरोध किया. ढांगी नयाडीह बांसकनाली में जगदीश प्रसाद महतो की चार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर आवास निर्माण कराया जा रहा था. जैसे ही, ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, सैकड़ों की संख्या में डुगडुगी बजाते हुए पहुंचे और रास्ते पर बनायी गयी दीवार को तोड़ दिया. उसके बाद बाकी निर्माण कार्य को रोक दिया.

गलत तरीके से हो रहा है कब्जा

इस संबंध में जेएलकेएम नेता कुश महतो ने कहा कि भू-माफियाओं द्वारा गलत तरीके से सीएनटी व खेतिहर जमीन को जबरन दखल किया जा रहा है. ढांगी बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया था, जिसे ग्रामीणों द्वारा तोड़ दिया गया. कहा कि भू-माफिया के खिलाफ जमकर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर शक्ति महतो, धनंजय मिर्धा, सुशील महतो, नवीन महतो, किशोर महतो, दलगोविंद मुर्मू, परेश मुर्मू, महादेव महतो, लखीराम महतो, मंटू महतो, फूलचंद महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है