Dhanbad News : ग्रामीणों ने किया जीएम का घेराव, दफ्तर में घंटों फंसे रहे अधिकारी-कर्मचारी

Dhanbad News : ग्रामीणों ने किया जीएम का घेराव, दफ्तर में घंटों फंसे रहे अधिकारी-कर्मचारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 8, 2025 6:52 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की फुलारीटांड़ कोलियरी के सेवन पैच में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा रविवार को की गयी हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में सोमवार को मोहली टोला के ग्रामीणों ने जीएम का घेराव किया. साथ ही, कार्यालय के मुख्यद्वार को जाम कर धरना दिया. उसके कारण अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस में ही घंटों भर फंसे रहे. अधिकारियों को दीवार फांद कर बाहर आना पड़ा. ग्रामीण सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि सुरक्षा की मांग करने पर कंपनी के के लोग महिलाओं के साथ मारपीट करने लगते हैं. उसके बाद जीएम किशोर कुमार सिंह एवं पीओ टीएस चौहान पहुंचे और मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा की मौजूदगी में वार्ता की.

जीएम के आश्वासन पर माने ग्रामीण

जीएम ने घटना पर खेद जताते हुए हुए आश्वस्त किया कि घटना की जांच कराकर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. अब से ब्लास्टिंग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जायेगी. ब्लास्टिंग के पहले सायरन बजाने एवं जाली लगायी जायेगी. जीएम ने आश्वासन दिया कि घटना में जिस ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी मरम्मत करा दी जायेगी. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. मौके पर कमल मोहली, प्रेम मोहली, महेन्द्र मोहली, सूरज मोहली, अजय मोहली, सुनील मोहली, रमेश मोहली, बीरू मोहली, शंकर मोहली, धनराशु मोहली, प्रदीप मोहली, किशन कुमार, सुनीता देवी, प्रेमु देवी, रीता देवी, फूलकुमारी देवी, हेमंती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है