Dhanbad News: ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का काम बंद कराया, हॉलपैक चालक को पीटा
Dhanbad News: सुशी में हैवी ब्लास्टिंग से मंदिर क्षतिग्रस्त होने का मामला
Dhanbad News: बीसीसीएल बरारी कोलियरी में संचालित सुशी आउटसोर्सिंग में मंगलवार को हैवी ब्लास्टिंग से प्राचीन शिव मंदिर क्षतिग्रस्त होने के मामले में बुधवार को बरारी बागडिगी बस्ती के ग्रामीणों ने कंपनी का काम बंद करा दिया. हॉलपैक चालक रामचंद्र यादव की पिटाई कर दी. इससे चालक घायल हो गया. पुलिस ने चासनाला सीएचसी में उसे भर्ती कराया है. मामले में आउटसोर्सिंग कंपनी के इंचार्ज संतोष सिंह ने जोड़ापोखर थाना में 15-20 ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत की है. थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
क्या है आरोप
संतोष सिंह ने शिकायत में कहा है कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे बरारी बागड़िगी बस्ती के 15 से 20 लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में घुस कर तोड़फोड़ करते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने लगे. उनलोगों ने हॉलपैक चालक रामचंद्र यादव की पिटाई कर दी. इससे चालक घायल हो गया. संतोष सिंह ने नयन चक्रवर्ती, तपन कुमार दे, पालटू चक्रवर्ती, पंकज दे, उज्ज्वल चक्रवर्ती, देवा चक्रवर्ती, सपन चक्रवर्ती सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ डंपर व मशीन का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है. नयन चक्रवर्ती ने पिस्टल से मारकर घायल कर दिया. विदित हो कि मंगलवार को सुशी में हैवी ब्लास्टिंग से प्राचीन शिव मंदिर की छत का प्लास्टर गिर गया था. बुधवार को प्रबंधन द्वारा मंदिर की मरम्मत शुरू करा दी गयी है.
ग्रामीणों को झूठे केस में फंसा रही कंपनी : नयन चक्रवर्ती
इस संबंध में नयन चक्रवर्ती का कहना है कि बुधवार को बस्ती से कोई युवक आउटसोर्सिंग में नहीं गया था. लगाये गये आरोप गलत है. बेवजह ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है.क्षतिग्रस्त मंदिर की करायी जा रही है मरम्मत : एजीएम
इस बाबत बीसीसीएल लोदना एरिया के एजीएम परवेज़ आलम ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्राचीन शिव मंदिर की छत की मरम्मत करायी जा रही है. बरारी बागडिगी बस्ती में सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
