Dhanbad News: भूलन बरारी में परियोजना विस्तारीकरण के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Dhanbad News: भूलन बरारी में परियोजना विस्तारीकरण के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 5, 2025 12:58 AM

Dhanbad News: लोदना एरिया अन्तर्गत भूलन बरारी में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना विस्तारीकरण को लेकर बरारी छाता धौंड़ा के ग्रामीणों को जल्द स्थान खाली करने को लेकर दिये गये नोटिस के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को दुर्गा मंदिर में ग्रामीणों के साथ जनता मजदूर संघ (बच्चा) गुट के महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बैठक की. श्री सिंह ने कहा है कि परियोजना विस्तारीकरण के लिए बीसीसीएल जबतक ग्रामीणों के अनुसार विस्थापित नहीं करेगा. तब तक एक भी ग्रामीण नहीं हटेंगे. बैठक में एरिया सचिव मृणाल कांत सिंह, उमाकांत शाही, अमरजीत यादव, प्रमोद पाठक, संजय तिवारी जबकि ग्रामीणों की ओर से निर्मल पांडेय, भुयन राजभर, बिनोद,विशाल समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है