Dhanbad News : महेशपुर आउटसोर्सिंग के विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रबंधन का घेराव

Dhanbad News : महेशपुर आउटसोर्सिंग के विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रबंधन का घेराव

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 20, 2025 7:01 PM

Dhanbad News : महेशपुर आउटसोर्सिंग परियोजना विस्तार के विरोध में सिनीडीह के ग्रामीणों ने बुधवार को महेशपुर कोलियरी पिट पर प्रदर्शन कर प्रबंधन का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व सिनीडीह मुखिया सुमन देवी तथा भाजपा नेता गौर चंद्र बाउरी ने किया. उन्होंने कहा कि सिनीडीह के प्रभावित परिवार पिछले चार दशक से कोलियरी के लोकल सेल में गाड़ी लोडिंग व दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. अब प्रबंधन उन्हें उजाड़ने पर आमादा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चेतावनी दी गयी कि यदि पांच सूत्री मांगों पर ठोस पहल नहीं हुई, तो आउटसोर्सिंग परियोजना को चलने नहीं दिया जायेगा.

सुविधा के साथ चयनित स्थल पर बसाने पर बनी सहमति

आंदोलन में कोलियरी पीओ विजय कुमार व प्रबंधक नारायण हांसदा ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को चयन स्थल पर बसाया जायेगा. वहां बिजली, पानी, सड़क व सामुदायिक भवन की सुविधा कंपनी मुहैया करायेगी. बेरोजगार युवाओं को आउटसोर्सिंग कार्यों में प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया गया. प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि चयनित स्थल पर परिवहन खर्च कंपनी वहन करेगी. भवन निर्माण अथवा निर्धारित राशि को लेकर वरीय अधिकारी से अवगत करा कर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा. इन आश्वासनों के बाद आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने सिनीडीह से कोलियरी पिट तक जुलूस निकालकर नारेबाजी की. आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. मौके पर बिट्टू चौहान, अंजली देवी, कौशल्या देवी, रूबी देवी, लक्ष्मी देवी, राधिका देवी, शोभा देवी, रानी देवी, इंदु देवी, गीता देवी, रिंकी कुमारी, शंभु कुमार, शैलेंद्र यादव, आनंद बाउरी, लाला बाउरी, मंगल कुमार, उपेंद्र विश्वकर्मा, प्रेम चौहान, डिकेश सिंह, जीतेन्द्र चौहान, शंकर भुइयां आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है