Dhanbad News : बिजली टावर लगाने का विरोध, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Dhanbad News : बिजली टावर लगाने का विरोध, ग्रामीणों ने किया हंगामा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 24, 2025 12:59 AM

Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड के सूर्यडीह के ग्रामीणों ने गोविंदपुर, धनबाद, पाकुड़, साहेबगंज पावरग्रिड तक बिजली ले जाने के लिए पांच बड़े टावर निर्माण का शनिवार को विरोध किया. बिजली विभाग के जीएम अजित कुमार के काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. अंत में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया. इसके बाद टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही गांव में चार बड़े टावर लगाये जा चुके हैं. अब और पांच टावर लगाये जा रहे हैं. टावर के कारण बारिश के समय ठनका गिरने से गांव में जानमाल की क्षति होने की आशंका है. वहीं बिजली विभाग के जीएम अजित कुमार ने बताया कि यह कार्य झारखंड सरकार के निर्देश पर हो रहा है. यह टावर निर्माण होने से ग्रामीणों को सुचारू रूप से बिजली मिलेगी. प्रशासन एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का प्रयास किया गया, लेकिन कोई निदान नहीं हुआ, जिस कारण कार्य शुरू करने पर ग्रामीणों के साथ नोक-झोंक हुई. मौके पर बिजली विभाग के डीजीएम हरि राम शर्मा, केलियासोल के सीओ अशोक कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रजत मनिक बाखला, पुलिस निरीक्षक रविकांत प्रसाद, ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है