Dhanbad News : विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में औचक जांच को लेकर विजिलेंस टीम पहुंची, खलबली

Dhanbad News : विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में औचक जांच को लेकर विजिलेंस टीम पहुंची, खलबली

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 10, 2025 8:10 PM

Dhanbad News : कुसुंडा क्षेत्र के धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में सोमवार को डीजल सहित अन्य विभागीय कार्य की औचक जांच को लेकर विजिलेंस टीम पहुंची.अचानक विजिलेंस टीम को देखकर धनसार कांटा घर के समीप अनाधिकारिक रूप से खड़े लोगों में खलबली मच गयी. वहीं विजिलेंस की टीम परियोजना वर्कशॉप पहुंची और डीजल वितरण कार्य में कार्यरत कर्मियों की पहचान शुरू की. परियोजना में चलने वाले हैवी डीजल की खपत, स्टॉक, डीजल वितरण के सिस्टम, डीजल टैंकर के परियोजना क्षेत्र में अंदर आने व जाने के खाता की जांच शुरू कर दी. हालांकि विजिलेंस टीम के शाम को पहुंचने के बाद कई कर्मी ड्यूटी पर नहीं थे. उसके कारण हॉलपैक सहित अन्य वाहनों में डीजल डालने को लेकर कई सवाल अधिकारियों ने कर्मियों से मौखिक रूप से की. विजिलेंस टीम के आने की सूचना पर परियोजना में चर्चा का बाजार गर्म रहा. वहीं परियोजना स्थित कांटा घर के समीप कैंटीन में कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार से दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. परंतु संपर्क नहीं हो सका. पूर्व में भी वर्कशॉप में डीजल वितरण में गड़बड़ी को लेकर कई यूनियन नेता आवाज उठाते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है